Student Login

राजकीय महाविद्यालय नाधाभूड़(सहसवान), बदायूँ (उ. प्र.)

Government Degree College Nadhabhood Sahaswan, Budaun (U.P.)

About Government Degree College Nadhabhood Sahaswan, Budaun (U.P.)

About Us

  • Information
  • Notifications

Message Here

Visit Link

Description here

Exam Date Sheet

Visit Link

Please click link to view

Fee

Visit Link

Please click link to view

About Government Degree College Nadhabhood Sahaswan, Budaun (U.P.)


शहर के कोलाहल से दूर उत्तर प्रदेश के बदायूँ जनपद के दो तहसीलो सहसवान एवं इस्लाम नगर के मध्य 28.2109 N अक्षांश एवं 78.7193 देशांतर पर भूड़ क्षेत्र में अवस्थित यह एक मॉडेल महाविद्यालय है जो भारत की ग्रामीण जनता का सौभाग्य बन गांव के बेटे-बेटियों की तकदीर बदलने को आतुर है। भारत की राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से इस महाविद्यालय की नींव सन् 2012 में ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु रखी गई। सत्र 2016-17 में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों के विषयों में कुल 242 छात्र - छात्राओं के प्रवेश के साथ ही यह निर्माणाधीन महाविद्यालय आकार लेने लगा है। कला संकाय के अन्तर्गत जहाँ हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान एवं मनो विज्ञान विषयों में पढ़ाई की सुविधा है वहीं विज्ञान संकाय के अन्तर्गत भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। वाणिज्य संकाय के अर्न्तगत भी विभिन्न विषयों (विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत) की पढ़ाई होती है। इस महाविद्यालय में सभी प्रायोगिक विषयों में उत्तम प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं तथा परिसर के अन्तर्गत ही छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की भी व्यवस्था है जो निर्माणाधीन है। सभी विषयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों के कुशल निर्देशन में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।